कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का फीयरलेस रियलिटी शो “लॉक अप : बैडएस जेल, अत्याचारी खेल” (Lock Up Badass Jail Atyachari Khel) अब एमएक्स प्लेयर (MX Player) एवं अल्ट बालाजी (Alt Balaji) पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) के Lock Upp में रहने के लिए आपके पसंदीदा सेलिब्रिटी कैदी मोटी रकम वसूल रहे हैं। जानिए कंगना रनौत, निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, करणवीर बोहरा, पूनम पांडे सहित सभी कंटेस्टेंट कितनी फीस ले रहे हैं।
बता दें कि लॉक अप एक रियलिटी शो है, जहां सेलिब्रिटीज कंटेस्टेट्स को 72 दिनों के लिए ‘क्वीन’ कंगना रनौत Kangana Ranaut की जेल के अंदर बंद कर दिया गया है. शो को दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है। खेल रोज दिलचस्प होता जा रहा है।
View this post on Instagram
फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे कंगना रनौत की जेल का हिस्सा हैं. ट्रांसवुमन के रूप में अपने परिवर्तन को लेकर वह सुर्खियों में आई्ं. हाल ही में उन्होंने मुनव्वर फारूकी को लेकर अपने दिल की बात सारा खान के साथ शेयर की. डिजाइनर हर हफ्ते 3 लाख चार्ज कर रही हैं।
सारा खान को साल 2010 में बिग बॉस 4 में देखा गया था. अली मर्चेंट से शादी के बाद उन्होंने फिर सुर्खियां बटोरीं. हालांकि शो के बाद दोनों अलग हो गए. वह लॉक अप में कैदी के रूप में रह रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर हफ्ते के लिए 2.5 लाख रुपये फीस के रूप में ले रही हैं।
पायल रोहतगी शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। प्रीमियर नाइट के बाद से ही पायल रोहतगी की होस्ट कंगना रनौत के साथ टकराव चल रहा है। पायल को भी कंगना Kangana Ranaut की लॉक अप में कैदी के बनने के लिए हर हफ्ते के 3 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
शो की सबसे विवादास्पद कैदियों में से एक, पूनम पांडे ने हाल ही में अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की. उन्होंने पति सैम बॉम्बे द्वारा की गई मारपीट के बारे में लोगों को बताकर दंग कर दिया. कंगना की जेल की वह सबसे बोल्ड और सिजलिंग कैदी हैं। पूनम पांडे लॉक अप में रहने के लिए एक हफ्ते के 2 से 3 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।
लॉक अप से पहले सिद्धार्थ शर्मा कुछ यूथ बेस्ड रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं। सिद्धार्थ अपने साथी कैदी शिवम शर्मा के साथ हुए झगड़े को लेकर सुर्खियों में रहे। सिद्धार्थ शो में रहने के लिए हर हफ्ते का 2 से 2.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
कंगना की जेल की सबसे छोटी कैदी अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके दीवाने हैं. उनको करीब 1 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। कंगना ने हाल ही में उनसे पूछा था कि आखिर क्यों लोग उन्हें इतना फॉलो करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजलि को एक हफ्ते के लिए 2.5 से 3 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
वहीं कंगना की जेल की सबसे छोटी कैदी अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके दीवाने हैं. उनको करीब 1 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। कंगना ने हाल ही में उनसे पूछा था कि आखिर क्यों लोग उन्हें इतना फॉलो करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजलि को एक हफ्ते के लिए 2.5 से 3 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved