• img-fluid

    MP की जेलों में बंद कैदियों को मिला आजादी का तोहफा, 161 कैदी हुए रिहा

  • January 26, 2024

    भोपाल: 75वें गणतंत्र दिवस (75th republic day) के मौके पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अलग-अलग जिलों से 161 कैदियों (161 prisoners from the districts) को रिहा किया गया. इन सभी कैदियों के अच्छे आचरण को देखते हुए इन्हें रिहा किया गया. इसी के तहत भोपाल की सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) से 30 कैदी रिहा किए गए. इनमें से 29 पुरुष और 1 महिला कैदी है. वहीं सतना के केंद्रीय जेल (Central Jail of Satna) से 16 बंदियों की रिहाई की गई.

    गणतंत्र दिवस (Republic Day) के खास मौके पर भोपाल (Bhopal) की सेंट्रल जेल (Central Jail) से 30 कैदी रिहा किये गए. इनमें 29 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. सतना के केंद्रीय जेल (Central Jail of Satna) से 16 बंदियों की रिहाई की गई. इन बंदियों में से सतना जिले के 4 बंदी, मैहर का 1 बंदी, पन्ना जिले के 4 बंदी, छतरपुर जिले के 7 बंदियों की रिहाई हुई. जिनमें से 15 पुरुष और एक महिला बंदी शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि केंद्रीय जेल में इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर 16 बंदियों में से एक ही परिवार के सगे भाइयों की रिहाई की गई है. इंदौर केंद्रीय जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 12 बंदियों को उनके अच्छे आचरण के चलते उनकी सजा माफ़ कर उन्हें रिहा किया गया. रिहाई के बाद बंदियों के चहरे ख़ुशी की झलक दिखाई दी.


    उज्जैन की केन्द्रीय भैरवगढ़ जेल से आजीवन कारावास के 21 पुरुष बंदियों को उनके अच्छे आचरण के कारण रिहा कर दिया गया. ग्वालियर के सेंट्रल जेल से आज 16 कैदियों की रिहाई हुई है. इन रिहा होने वाले कैदियों में एक एडवोकेट भी थे. जबलपुर सेंट्रल जेल से 20 कैदियों को रिहा किया गया. इन कैदियों में से 19 पुरुष और एक महिला कैदी शामिल हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के 6 जिलों की जेलों में बंद कैदियों के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के कैदियों को भी रिहा किया गया है.

    Share:

    मॉडल दिव्या पाहुजा का 7वां गुनहगार गिरफ्तार, जयपुर से अरेस्ट हुआ 50 हजार ईनामी रवि बंगा

    Fri Jan 26 , 2024
    नई दिल्ली। मॉडल दिव्या पाहुजा (Model Divya Pahuja) के शव को ठिकाने लगाने के फरार चल रहे आरोपी रवि बंगा (Ravi Banga) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित (Reward of Rs 50 thousand announced) कर रखा था। अपराध शाखा सेक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved