• img-fluid

    तिहाड़ जेल में कैदी सुन रहे उपदेश: संगीत-योग के साथ लग रहीं अध्यात्म की कक्षाएं

  • February 07, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। युवा कैदियों (youth prisoners) को अपराध से दूर (away from crime) करने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration) ने पहल की है। जेल नंबर पांच में बंद कैदियों को नैतिक शिक्षा (moral education to prisoners) के अलावा व्यावसायिक प्रशिक्षण, योग, संगीत, शैक्षिक और कंप्यूटर शिक्षा देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

    जेल नंबर पांच में 18 से 21 साल के कैदी बंद हैं और वर्तमान में उनकी संख्या करीब 990 है। तिहाड़ जेल अधिकारियों ने बताया कि 17 फीसदी कैदी ऐसे हैं, जो बार बार चोरी और झपटमारी के मामले में जेल में बंद हुए हैं। उनके खिलाफ दुष्कर्म के मामले भी दर्ज हैं।


    कैदी बार-बार अपराध क्यों करते है, इसपर जेल प्रशासन ने अध्ययन किया तो पता चला कि सामाजिक और आर्थिक स्थितियों के साथ साथ शैक्षिक अवसरों की कमी के कारण कैदी अपराध को छोड़ नहीं पाते हैं। कैदियों में सुधार लाने के लिए नैतिक शिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, योग, संगीत, शैक्षिक, कंप्यूटर आदि की कक्षाएं शामिल हैं। जेल नंबर पांच में प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक सोमवार से शुक्रवार तक कक्षाएं ले रहे हैं। जिसमें करीब 35 कैदी नियमित रूप से अपनी कक्षा में शामिल हो रहे हैं।

    वहीं खेल शिक्षक 50 कैदियों को विभिन्न खेलों जैसे बास्केट बॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, शतरंज आदि के लिए कोचिंग दे रहे हैं। आईटीआई के शिक्षक कंप्यूटर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर ऑटोमोबाइल, प्लम्बर, इलेक्ट्रिक विंग फील्ड का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 145 कैदी शामिल हैं।

    जेल में कैदियों को संगीत, योग के साथ-साथ दिए जा रहे अध्यात्मिक उपदेश
    जेल प्रशासन एनजीओ की मदद से योग, जीवन कौशल प्रशिक्षण, संगीत, नृत्य प्रशिक्षण, खेल, वस्त्र डिजाइनिंग का प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहे हैं और कैदियों को आध्यात्मिक उपदेश भी दे रहे हैं। इन गतिविधियों में करीब 350 कैदी शामिल हैं। इसके अलावा गैर सरकारी संगठन इन कैदियों के बीच नशीले पदार्थों और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में परामर्श और जागरूकता प्रदान कर रहे हैं। इसी जेल में फैक्टरी चल रही है, जिसमें कैदियों को साबुन, सैनिटाइजर, धूप-अगरबत्ती व होली के त्योहार के लिए रंग और अन्य प्रसाधन उत्पादों के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

    Share:

    BJP संसदीय दल की बैठक आज, विपक्ष के हंगामे से निपटने की बनेगी रणनीति

    Tue Feb 7 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। संसद सत्र के दौरान होने वाली साप्ताहिक संसदीय दल की बैठक (Weekly Parliamentary Party Meeting) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को होगी। इसमें बजट समेत विभिन्न जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी और सदन में विपक्ष के हंगामे (Opposition uproar in the House) के बीच कार्यवाही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved