• img-fluid

    IPL मैच को लेकर आपस में भिड़े कैदी, एक ने फोड़ी दूसरे की आंख

  • March 28, 2022

    महोबा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा जिला कारागार (Mahoba Jail) में आईपीएल मैच (IPL 2022) देखने को लेकर किशोर बैरक में बंद 2 बंदियों के बीच झगड़ा हो गया, जहां एक बंदी ने दूसरे को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. इस मारपीट में आंख में चोट लगने के बाद घायल बंदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो वहीं जेलर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

    महोबा जिला कारागार (district prison) प्रभारी जेलर ने बताया कि किशोर बैरक में बंद दो बंदियों में टीवी पर आईपीएल मैच देखने को लेकर मारपीट हो गई थी, जिसमें चोरी के आरोप में जेल में करीब 1 वर्ष से बंद दीपक की आंख में चोट आई है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि दूसरा आरोपी बंदी जयचंद पूरी तरह से सुरक्षित है.



    महोबा जिला कारागार में तैनात भोला नाथ मिश्रा(Bhola Nath Mishra) ने बताया कि जेल में बंद कैदियों के मनोरंजन के लिए टीवी लगाई गई है. आईपीएल मैच को सभी बंदी बैठकर देख रहे थे, इस दौरान किशोर बैरेक में बंद बंदी दीपक और जयचंद में झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों ने मारपीट शुरू कर दी. इस मामले की सूचना ड्यूटी में तैनात बंदी रक्षकों ने जेलर को दी और दोनों को छुड़ाया. जयचंद के हमले में दीपक की आंख में गहरी चोट लगी है, जबकि दूसरे बंदी का जेल में ही उपचार किया जा रहा है.

    महोबा जिला अस्पताल में दीपक की हालत स्थिर बनी हुई है. आने वाले समय में इस तरह के विवाद उत्पन्न ना हो उसकी देखरेख बड़े स्तन की जाएगी.

    Share:

    INDORE : कहीं पढ़ा था कि घर आए चालान नहीं भरना हैं, इसलिए कभी नहीं भरे

    Mon Mar 28 , 2022
    कल व्हाइट चर्च चौराहों पर ही 89 चालान, अब घर के अन्य वाहनों के लंबित चालान भी भरेंगे इंदौर। व्हाइट चर्च चौराहा (White Church Square) पर कृषि महाविद्यालय (Agricultural College) की ओर से एक लहराकर चलती कार…चौराहे को जल्दबाजी में पार करने की कोशिश में रेड सिग्नल (Red Signal) का उल्लंघन और यातायात पुलिस (Traffic […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved