महोबा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा जिला कारागार (Mahoba Jail) में आईपीएल मैच (IPL 2022) देखने को लेकर किशोर बैरक में बंद 2 बंदियों के बीच झगड़ा हो गया, जहां एक बंदी ने दूसरे को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. इस मारपीट में आंख में चोट लगने के बाद घायल बंदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो वहीं जेलर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
महोबा जिला कारागार (district prison) प्रभारी जेलर ने बताया कि किशोर बैरक में बंद दो बंदियों में टीवी पर आईपीएल मैच देखने को लेकर मारपीट हो गई थी, जिसमें चोरी के आरोप में जेल में करीब 1 वर्ष से बंद दीपक की आंख में चोट आई है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि दूसरा आरोपी बंदी जयचंद पूरी तरह से सुरक्षित है.
महोबा जिला अस्पताल में दीपक की हालत स्थिर बनी हुई है. आने वाले समय में इस तरह के विवाद उत्पन्न ना हो उसकी देखरेख बड़े स्तन की जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved