योगी ने बदला जेलों का 100 साल पुराना अंग्रेजों का काला कानून
लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) ने अंग्रेजों (British) के समय से चले आ रहे जेलों में 100 साल पुराने कानून (law) में बड़ा बदलाव किया है। नए बदलाव के तहत अब न केवल जेलों (jails) में त्योहार (festivals) मनाया जा सकेगा, बल्कि एक ही जेल (jail) में रह रहे पति-पत्नी (husband and wife) सप्ताह में एक दिन मिल भी सकेंगे।
साथ ही ऐसे पति-पत्नी जो जेल में हैं और एक ही जेल में न रहते हुए अलग-अलग जेल में हंै, को सप्ताह में एक दिन फोन पर बात करने की मंजूरी भी दी जाएगी। इतना ही नहीं, जेल में सभी तरह के तीज-त्योहार मनाए जाएंगे। इसी नियम के तहत महिलाएं जेल में इस बार करवाचौथ भी मना सकेंगी और इसका पूरा इंतजाम जेल प्रशासन ( jail administration) करेगा। महिलाओं को पूजन सामग्री और शृंृगार की वस्तुएं दी जाएंगी। साथ ही जेलों में हर वर्ग विशेष के त्योहार के अनुरूप पकवान-मिठाई (food and sweets) आदि वितरित की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved