उज्जैन। उज्जैन निवासी सलमान पुत्र भूरू खां केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ (Central Jail Bhairavgarh) में परिरूद्ध था। उक्त बन्दी की केन्द्रीय जेल के चिकित्सक के परामर्श अनुसार जिला अस्पताल उज्जैन में बीमार होने के कारण उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों ने इन्दौर एमव्हायएच में रैफर किये जाने से जेल गार्ड एवं जेल वाहन से आगामी उपचार हेतु गत दिवस भेजा गया था। उपचार के दौरान इन्दौर एमव्हाएच अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार मध्यरात्रि में मृत्यु हो गई।
केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ (Central Jail Bhairavgarh) के अधीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दण्डित बन्दी सलमान पिता भूरू खान की मृत्यु की सूचना जिला दण्डाधिकारी इन्दौर, पुलिस अधीक्षक इन्दौर, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी इन्दौर, जेल मुख्यालय भोपाल, मानव अधिकार आयोग भोपाल, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग दिल्ली एवं मृतक के परिजनों को दी गई। मृत्यु के सम्बन्ध में एमव्हाय एच अस्पताल क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी संयोगितागंज इन्दौर में मर्ग कायम कराया गया और जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दौर से बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जांच कराये जाने हेतु निवेदन किया गया। इन्क्वेस्ट एवं शव विच्छेदन के पश्चात शव बन्दी के परिजनों को सौंपा जायेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved