इंदौर । इंदौर की सेंट्रल जेल (Indore Central Jail) में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी (prisoner) ने बुधवार को आत्महत्या की कोशिश की। बताया जा रहा है कि उसने अपने गले में कील घुसा ली (stuck a nail in the neck)। उसे उपचार के लिए गले में फंसी हुई कील के साथ एमवाय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, सेन्ट्रल जेल के कैदी दीपक पुत्र जगदीश निवासी इंदौर को जेल स्टाफ घायल अवस्था में बुधवार दोपहर एमवाय लेकर पहुंचा था। उसके गले में कील घुसी हुई थी। डॉक्टरों ने जेल अधिकारियों से पूछा तो बताया गया कि दीपक ने आत्महत्या का प्रयास किया है। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया। दीपक ने कुछ माह पहले जिला जेल में बाल्टी के कुंदे को गले में फंसाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन तब भी उसकी जान बच गई थी। बताया गया है कि दीपक को पॉस्को एक्ट की धाराओं में आजीवन कारावास की सजा हुई है। इसके बाद उसे जिला जेल से सेन्ट्रल जेल भेजा गया। दीपक अब तक तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।