भोपाल। प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आसपास के 6 ग्रामों में 120 स्ट्रीट सोलर लाइट लगाकर ग्राम वासियों को सौगात प्रदान की जिससे रात्रि के समय गांव की सड़कें जगमगाने लगी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कंपनी के जनरल मैनेजर नीलमणि सिंह ने बताया कि यह कार्य कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा किया गया यह लाइटें ग्राम सीजहटा, हिनौती, मनकहरी,बगहाई में लगाई गई हैं। विगत वर्षों में भी प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत ग्राम बम्होरी,चूल्ही और बगहाई में 60 नग स्ट्रीट सोलर लाइट लगाई जा चुकी हैं। कंपनी का उद्देश्य नव करणी ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। सौर ऊर्जा के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन नहीं होता है, जिससे पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में बहुत मदद मिलती है। सोलर लाइट लग जाने से आस-पास के गांव की सड़कें रात के समय में प्रकाशमय में हो जाती हैं जिससे ग्रामवासियों में प्रसन्नता का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सड़कों पर अंधेरा रहता था जिससे आवागमन में परेशानी होती थी अब वह समस्या दूर हो गई है। ग्राम वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड कंपनी के इस कार्य की सराहना की है। सोलर लाइट लगाने का कार्य कंपनी ने सीएसआर के तहत किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved