उज्जैन। तीन दिन पहले उजागर हुए नगर निगम के फर्जी रसीद कट्टे छपाई कांड को लेकर पुलिस कार्रवाई की जद में आए प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारियों के पक्ष में प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन उतर आई है। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है और इस आशय का ज्ञापन भी कल एसपी तथा माधवनगर थाना प्रभारी को दिया। प्रिंटिंग प्रेस संचालकों तथा कर्मचारियों ने कहा कि इस मामले में कट्टा छापने वाले प्रेस कर्मचारी निर्दोष हैं, इस पूरे प्रकरण में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी तथा ऑनेस्ट ट्रेडर्स के संचालक शामिल है जो नगर निगम के प्रिंटिंग के काम करते हैं, उनकी भूमिका की जाँच होना चाहिए तथा कार्रवाई की जाना चाहिए। प्रेस के कर्मचारियों के खिलाफ जो प्रकरण दर्ज किए गए हैं वो तत्काल वापस लिया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved