• img-fluid

    आरटीओ में लाइसेंस के बाद रजिस्ट्रेशन कार्ड्स की प्रिंटिंग भी बंद

  • May 13, 2022

    – रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट करने वाले प्रिंटर की कार्टेज खत्म होने से कल से रुका कार्ड प्रिंटिंग का काम
    – हजारों लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड अटके, आवेदक हो रहे परेशान
    इंदौर।  नायता मुंडला (Naita Mundla) स्थित आरटीओ ऑफिस (RTO Office) में पिछले कुछ समय से लाइसेंस (License) और रजिस्ट्रेशन कार्ड्स (Registration Cards)  से जुड़ी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को जहां लाइसेंस कार्ड (License Card) खत्म हो जाने के कारण इनकी प्रिंटिंग का काम बंद है, वहीं कल रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट (Registration Card Print) करने वाले प्रिंटर की कार्टेज खत्म हो जाने से रजिस्ट्रेशन कार्ड की प्रिंटिंग का काम भी बंद हो गया।


    आरटीओ (RTO) में पिछले करीब 20 सालों से स्मार्टचिप कंपनी (Smartchip Company) लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंटिंग (Registration Card Printing) का काम कर रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों ही कार्ड्स को लेकर इंदौर सहित पूरे प्रदेश में परेशानी की स्थिति बनी हुई है। कभी कार्ड्स खत्म हो रहे हैं तो कभी इन्हें प्रिंट करने वाले प्रिंटर खराब हो रहे हैं। कंपनी की लापरवाही की स्थिति यह है कि कंपनी के पास इतना बड़ा काम होने के बाद भी एक्सट्रा प्रिंटर्स तक उपलब्ध नहीं है। कल दिन में अचानक रजिस्ट्रेशन कार्ड्स की प्रिंटिंग का काम रुक गया। अधिकारियों ने जब पता किया तो सामने आया कि कार्ड प्रिंट करने वाले प्रिंटर की कार्टेज खत्म हो गई है। अधिकारियों ने तुरंत स्मार्टचिप कंपनी के अधिकारियों को प्रिंटिंग शुरू करवाने के निर्देश दिए, लेकिन शाम तक कार्टेज ना आने से प्रिंटिंग का काम नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि आज अगर कार्टेज आती है तो कार्ड प्रिंट होंगे, अन्यथा दो दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार से ही काम हो पाएगा। इस दौरान सैकड़ों कार्ड अटके रहेंगे।


    परिवहन आयुक्त से करेंगे शिकायत
    आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी (RTO Jitendra Singh Raghuvanshi) ने बताया कि पिछले कुछ समय से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड का कभी भी खत्म हो जाना और इनके प्रिंटर खराब हो जाने जैसी बातें आए दिन हो रही हैं। इसके कारण कार्ड्स की प्रिंटिंग का काम पेंडिंग हो रहा है और आवेदक परेशान हो रहे हैं। इसे लेकर कंपनी को कई बार सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। इसे लेकर परिवहन आयुक्त से होने वाली अगली मिटिंग में शिकायत की जाएगी।


    लाइसेंस कार्ड भी नहीं आए
    रजिस्ट्रेशन कार्ड से एक दिन पहले से ही लाइसेंस कार्ड की प्रिंटिंग का काम भी बंद है। बुधवार को लाइसेंस कार्ड्स ही खत्म हो गए, साथ ही इन्हें प्रिंट करने वाली कार्टेज भी खराब हो गई। इसके बाद से लाइसेंस कार्ड प्रिंटिंग का काम भी ठप्प पड़ा हुआ है और पांच हजार से ज्यादा लाइसेंस अटके हुए हैं। कार्ड कब आएंगे यह भी अभी स्पष्ट नहीं है।

     

    Share:

    पेपरलेस बिजली बिल देना थे मई में, 2 महीने और लगेंगे

    Fri May 13 , 2022
      नई शुरुआत में तकनीकी खामियां, उपभोक्ताओं के साथ कर्मचारियों की उदासीनता इंदौर। बिजली कंपनी (electricity company) की ओर से इंदौर शहर में पेपरलेस बिजली बिल वितरण (paperless electricity bill distribution) की तैयारी की जा रही है। जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली खाते से मोबाइल नंबर (mobile number) दर्ज नहीं कराए हैं, वे तुरंत अपना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved