लखनऊ । यूपी के लखनऊ में (In Lucknow UP) सरकारी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या (Principal of Government Primary School) को छात्रों के एक समूह को (A Group of Students) स्कूल परिसर में (In School Premises) नमाज अदा करने की अनुमति देने के लिए (For Allowing to Offer Namaz) निलंबित कर दिया गया (Suspended)। प्रधानाचार्या को शनिवार को निलंबित कर दिया गया और यह घटना शुक्रवार को हुई।
जिला स्तर के एक शिक्षा अधिकारी ने कहा, “स्कूल परिसर में नमाज अदा करना विभागीय दिशानिर्देशों के खिलाफ है।” स्कूल परिसर में कथित तौर पर छात्रों के एक समूह को नमाज अदा करते हुए दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
लखनऊ बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अरुण कुमार ने कहा, ”शुक्रवार को लखनऊ के बेसिक शिक्षा नगर क्षेत्र-4 के प्राथमिक विद्यालय में कुछ बच्चों ने नमाज पढ़ी, जो विभागीय दिशानिर्देशों के विपरीत है। स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी इसकी पुष्टि की है।” नगर क्षेत्र जोन-4 लखनऊ के खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कटियार द्वारा की गई मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कुछ बच्चों ने स्कूल परिसर में नमाज पढ़ी थी।
जांच अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, उक्त विद्यालय की प्रधानाचार्या मीरा यादव को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। बीएसए ने कहा, “इसके अलावा, विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं तहजीब फातिमा एवं ममता मिश्रा को भी उक्त कृत्य में सहयोगी मानते हुए अलग से सख्त चेतावनी जारी की गई है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved