लंदन । ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने कोरोना वैक्सीन (Britain’s Prince William made the Corona vaccine) की पहली डोज ली है। यह जानकारी प्रिंस ने गुरुवार को अपनी तस्वीर के साथ ट्विटर पर साझा की है। उन्हें वैक्सीन लंदन के साइंस म्यूजियम (Science Museum) में लगाई गई। इस दौरान उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को धन्यवाद दिया।
दरअसल, पिछले साल अप्रैल में प्रिंस विलियम कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि यह खबर नवम्बर तक छिपाकर रखी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह यह जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करना चाहते थे कि वह वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
यूके के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने बताया कि यह अविश्वसनीय खबर है और इसका मतलब है कि हम जुलाई के अंत तक सभी वयस्कों को वैक्सीन देने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सही राह पर चल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved