लंदन (London)। एक तरफ जहां ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth) के निधन (Death) के बाद यह सबको लग रहा था कि रॉयल परिवार (Royal Family) में आख़िरकार सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अब भी ऐसा होता दीख नहीं आ रहा है। ब्रिटेन के शाही परिवार के कई राज समय समय पर खुलते रहते हैं। इस ख़ास परिवार में जिन्हें लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुए वो हैं प्रिंस हैरी (prince harry)।
Diagnosing Prince Harry as delusional and needing psychiatric help shows how society condemns people who dare to speak out about alleged family violence. Speaking about abuse behind closed doors is threatening because it’s so prevalent.#PrinceHarryInterview pic.twitter.com/Wxu3qYLIT6
— Cream de la cream (@Creamdelacrea10) January 10, 2023
गॉर्जियन की एक खबर के मुताबिक प्रिंस हैरी की आत्मकथा ‘स्पेयर’ 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। गुरुवार को उसके एक स्पेनिश-भाषा का संस्करण गलती से पहले ही बिक्री के लिए चला गया. जिससे किताब रिलीज होने से पहले ही लीक हो गई, हालांकि किताब को स्पेन में दुकानों से जल्दबाजी में हटा लिया गया, लेकिन कुछ कॉपियां मीडिया को हासिल हो गईं और प्रिंस हैरी के प्रमुख खुलासे सार्वजनिक कर दिए गए।
प्रिंस हैरी ने अपनी किताब में दावा है कि प्रिंस विलियम (Prince William) ने उस पर हमला किया था प्रिंस हैरी ने अपनी किताब में दावा किया है कि मेघन मार्कल (Meghan Markle) से शादी के कारण उनके संबंधों में तनाव के बीच 2019 में एक बहस के दौरान उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम ने उनसे मारपीट की।
प्रिंस हैरी का ये भी कहना है कि उन्होंने अफगानिस्तान में 25 लोगों को मार गिराया था। प्रिंस हैरी ने अफगानिस्तान में अपाचे हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में अपनी ड्यूटी के दौरान इन 25 लोगों की हत्या की थी. ससेक्स के 38 वर्षीय ड्यूक ने तालिबान के खिलाफ लड़ाई में 2 दौर में अपनी सेवा दी। वे पहले 2007-2008 में एक फॉरवर्ड एयर कंट्रोलर के रूप में और फिर 2012-2013 में हमलावर हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पायलट के रूप में अफगानिस्तान में तैनात रहे थे. हैरी ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने ‘कोकीन ली लेकिन पसंद नहीं आई।’ प्रिंस हैरी ने कबूल किया कि 17 साल की उम्र में उन्होंने कोकीन ली थी।
बता दें कि प्रिंस हैरी की ऑटोबायोग्राफी अगले हफ्ते दुनियाभर में पब्लिश होगी। ऐसे में देखना है कि इस ‘ऑटोबायोग्राफी’ के बाजार में आने के बाद ब्रिटेन का शाही परिवार इस बाबत क्या सोचता है। वहीं क्या इस ‘ऑटोबायोग्राफी’ के आने से दो भाईयों के रिश्ते सुधरेंगे या बिगड़ेंगे। ये तो वक़्त बताएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved