लंदन। ब्रिटेन (Britain) के शाही घराने (Royal family) को छोड़ चुके प्रिंस हैरी (Prince harry) ने सिलिकॉन वैली (silicon Valley) में कोचिंग स्टार्ट अप (Coaching start up) बैटरअप (BetterUp) में चीफ इंपैक्ट ऑफिसर (Chief Impact Officer) के तौर ज्वाइन किया है। बैटरअप (Batterup) सैन फ्रांसिस्को (san francisco) की हेल्थ-टेक कंपनी (Health-tech company) है जो पेशेवर व मानसिक स्वास्थ्य कोचिंग उपलब्ध कराती है। यह कंपनी 2013 में शुरू हुई थी।
हैरी ने इसे लेकर ब्लॉग भी लिखा- मैं बैटरअब टीम और समुदाय से जुड़कर खुशी महसूस कर रहा हूं। मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया। मेरा विश्वास है कि मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करके हम नए मौके और अंदर की ताकत को महसूस कर सकते हैं जो हमारे अंदर है।
Prince Harry joins Silicon Valley based coaching startup called BetterUp as Chief Impact Officer
— Megha Vishwanath (@MeghaVishwanath) March 23, 2021
बता दें कि ब्रिटिश राजपरिवार ने प्रिंस हैरी और प्रिंसेज मेगन मर्केल की शाही उपाधियों को वापस ले लिया है। अब ये दोनों शाही परिवार के कार्यकारी सदस्य नहीं, बल्कि आम नागरिक हैं। राजपरिवार छोड़़ने के बाद दोनों की जिंदगी में बदलाव आया है, इन्हें मिलने वाली ऐसी सुविधाएं खत्म हो गईं जो उन्हें अब तक मिलती आई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved