img-fluid

प्रिंस डायना की खास ड्रेस हुई नीलाम, कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

December 19, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । किसी भी ड्रेस (dress) की कीमत हजारों या लाखों तक हो सकती है. जिस ड्रेस की बात हम करने जा रहे हैं उसे आम चेहरे ने नहीं पहना था. बल्कि उसे खास चेहरे यानी प्रिंस डायना (prince diana) ने पहना था. उस ड्रेस को नीलाम (auction) किया गया है और जो कीमत लगी उसे जानकर आप चौंक जाएंगे. लॉस एंजिलिस स्थित जूलियन ऑक्शन ने नीलाम किया. जो कीमत लगी वो बेस प्राइस की 11 गुना अधिक थी. प्रिंस डायना का वो ड्रेस 1.1 मिलियन डॉलर यानी 75 लाख रुपए की बोली लगी.


1985 में डिजाइन की गई थी ड्रेस
1985 में डायना ने ब्लैक और ब्लू बैलिरिना लेंथ के ड्रेस को पहना था. उस ड्रेस को जैक्स ऑजगरी ने फ्लोरेंस में डिजाइन किया था.एक साल बाद वैंकुवर के एक कार्यक्रम में डायना उसी ड्रेस में स्पॉट हुई थीं. जूलियन ऑक्शन के मुताबिक ड्रेस की प्राइस एक लाख से 1 2 लाख डॉलर के बीच रखी गई थी. ऑक्शन हाउस का कहना है कि इससे पहले का रिकॉर्ड 6 लाख डॉलर का था. ऑक्सन हाउस का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ड्रेस की कीमत बेस प्राइस की 11 गुना बढ़ जाएगी.

नीलाम घर वाले भी रह गए हैरान
यह खास ड्रेस नीले सितारों के साथ कढ़ाई वाली लंबी काली मखमली चोली और एक सैश और धनुष से सजी दो-स्तरीय नीली ऑर्गेना स्कर्ट से बनी है. इसे जूलियन्स ऑक्शन्स और टर्नर क्लासिक मूवीज (टीसीएम) ने द्वारा चार दिनों तक चलने वाली हॉलीवुड लीजेंड्स” बिक्री के हिस्से के रूप में बेचा गया. एक गुलाबी शिफॉन ब्लाउज जिसे डायना ने 1981 में लॉर्ड स्नोडन द्वारा तत्कालीन प्रिंस चार्ल्स के साथ अपनी सगाई की तस्वीर के लिए पहना था, 381,000 डॉलर में बिका. डेविड और एलिजाबेथ एमानुएल, जिन्होंने डायना की शादी की पोशाक डिजाइन की थी, के ब्लाउज का अनुमान 80,000 डॉलर से 100,000 डॉलर के बीच का था.

Share:

अचानक से सुस्ती और कमजोरी महसूस होने लगे तो समझो ब्रेक की सख्त जरूरत

Tue Dec 19 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। शरीर को एक्टिव (activate the body) रखने के लिए एनर्जी की सख्त जरूरत होती है। हेल्दी खाना ऐसा होना चाहिए जो आपको पर्याप्त मात्रा में ताकत भी दे। एनर्जी (Energy) की कमी से कमजोरी महसूस होती है। जरूरत से ज्यादा काम और भागदौड़ की वजह से भी कई बार शरीर इतना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved