सीहोर। सीहोर नगरपालिका के बहुप्रतीक्षित नगरपालिका अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया आज सम्पन्न हो गई।भाजपा से अधिकृत उम्मीदवार बनाए गए विकास प्रिंस राठौर को निर्वाचन के दौरान 24 मत प्राप्त हुए । गौरतलब है कि नगरपालिका अध्यक्ष की दौड़ में भाजपा से पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव भी शामिल थे।
नगरपालिका परिषद में इस बार भाजपा के 22 पार्षद निर्वाचित हुए थे वही कांग्रेस सहित निर्दलीय पार्षदों की संख्या 13 थी।नगरपालिका निर्वाचन परिणाम सामने आने के बाद तय माना जा रहा था कि अध्यक्षीय कुर्सी पर भाजपा का कब्जा होगा।नगरपालिका अध्यक्ष की दौड़ में निर्विरोध निर्वाचित पार्षद प्रिंस राठौर और वार्ड क्रमांक 9 से निर्वाचित पार्षद सीताराम यादव शामिल थे।आज सुबह पूर्व सांसद आलोक संजर को निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्व भाजपा संगठन ने प्रभारी बनाकर सीहोर भेज था।
इस दौरान भाजपा के ज्यादातर पार्षदों ने वार्ड 15 से निर्विरोध निर्वाचित पार्षद प्रिंस राठौर के नाम पर अपनी सहमति दी।भाजपा पार्षदो की बैठक में निकली आम सहमति के बाद भाजपा ने प्रिंस राठौर को अपना अधिकृत अध्यक्षीय उम्मीदवार घोषित किया।नगरपालिका अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भाजपा उम्मीदवार प्रिंस राठौर को 24 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राजीव गुजराती को 10 मत मिले।इधर,नगरपालिका उपाध्यक्ष पद पर भाजपा पार्षद विपिन सास्ता निर्वाचित हुए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved