कीव (Kyiv)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के दो साल पूरे होने पर शनिवार को यहां पहुंचे पश्चिमी देशों के कई नेताओं का स्वागत किया। पश्चिमी देशों के नेता उस वक्त यूक्रेन पहुंचे हैं, जब यूक्रेनी सेना के पास गोला-बारूद और हथियारों की कमी हो गई है और विदेशी सहायता अधर में लटक गई है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डी क्रू और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कीव की यात्रा पर पहुंचे। ये सभी नेता रेल मार्ग से एक साथ यहां आये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved