img-fluid

पांच देशों के प्रधानमंत्रियों मिले PM मोदी, योग से लेकर अर्थव्यवस्था तक हुई चर्चा

May 05, 2022

कोपेनहेगेन । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी यूरोप यात्रा के अंतिम दिन फ्रांस के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Newly Elected President Emmanuel Macron) से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन में आयोजित भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। वे पांच देशों के प्रधानमंत्रियों, नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर, आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरिन जैकोब्स्दोतिर, फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन और स्वीडन की प्रधानमंत्री मैगडेलेना एंडर्सन से अलग-अलग भी मिले। इस दौरान योग से ऊर्जा और अर्थव्यवस्था तक सामाजिक जीवन के विविध पहलुओं पर बातचीत हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोपेनहेगन में डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। शिखर सम्मेलन के दौरान, महामारी के बाद आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, नवाचार, डिजिटलीकरण और हरित और स्वच्छ विकास में बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर के साथ अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय ऊर्जा पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रौद्योगिकी और निवेश संबंध, स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा भारत में जल निकायों के निर्माण पर बात हुई।



आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरीन जैकोब्स्दोतिर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि हमने योग के बारे में भी बात की, यह आइसलैंड में काफी लोकप्रिय है और बहुत से लोग नियमित रूप से इसका अभ्यास करते हैं। भारत और आइसलैंड के पास कार्बन बाइंडिंग और मत्स्य पालन क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने के साथ-साथ जलवायु सहयोग और भू-तापीय ऊर्जा के मुद्दों पर कई अवसर हैं। हमने संस्कृति और लैंगिक समानता के बारे में भी बात की।

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन और मोदी की मुलाकात के दौरान व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों में इस साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरिन जैकोब्स्दोतिर के साथ भूतापीय ऊर्जा, नीली अर्थव्यवस्था, आर्कटिक, नवीकरणीय ऊर्जा, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण, डिजिटल विश्वविद्यालयों सहित शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। एजेंसी

Share:

अमेरिका के टेक्सास में छात्र की चाकू मारकर हत्या

Thu May 5 , 2022
टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास (Texas of America) में एक स्कूल में लड़ाई के दौरान 18 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर हत्या (stabbing to death) कर दी गई। इस मामले में एक छात्र को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार जोश लुइस रेमिरेज जूनियर नामक छात्र की मंगलवार सुबह बेल्टन हाई स्कूल में चाकू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved