उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 11 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे और यहां पर नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर (newly constructed mahakal corridor) का लोकार्पण करेंगे। ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उज्जैन में दी।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी यहां महाकालेश्वर दर्शन करेंगे। इसके बाद महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत पहले फेज में तैयार महाकाल पथ, रुद्र सागर और यूडीए के यात्री सुविधा केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद महाकाल कॉरिडोर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी इसी साल जून में उज्जैन आने वाले थे, लेकिन तब पंचायत और निकाय चुनाव के कारण आचार संहिता लगने से उनका उज्जैन दौरा रद्द हो गया।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोना 303 रुपये की कमजोरी के साथ 49,571 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा। इससे […]