• img-fluid

    पुराने टर्मिनल से जाएंगे प्रधानमंत्री, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

  • October 10, 2022

    पीएम की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पुराने टर्मिनल में की पूरी तैयारी़
    इंदौर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल शाम अहमदाबाद (Ahmedabad)  से विशेष विमान (special aircraft)  से इंदौर (Indore) आकर उज्जैन (Ujjain) जाएंगे। उज्जैन  से वापस इंदौर आकर दिल्ली (Delhi) रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आने और जाने की सारी व्यवस्था एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल (Old Terminal) से की जाएगी। ऐसा पीएम की सुरक्षा को देखते हुए किया जा रहा है। इसके कारण एयरपोर्ट (Airport) से आने और जाने वाले यात्रियों को भी कोई परेशानी नहीं होगी।


    अधिकारियों ने बताया कि पीएम शाम करीब 4.30 बजे विशेष विमान से अहमदाबाद से इंदौर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट के अंदर से ही वे हेलिकॉप्टर के माध्यम से उज्जैन रवाना होंगे। उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद वे रात 9 से 10 बजे के बीच उज्जैन से सडक़ मार्ग से वापस इंदौर लौटेंगे। इंदौर लौटने पर उन्हें एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल से ही अंदर ले जाया जाएगा। यहां से एक बार फिर विशेष विमान में सवार होने के बाद वे दिल्ली रवाना होंगे। प्रोटोकॉल के तहत उनसे मिलने जाने वाले नेता व अधिकारी भी पुराने टर्मिनल से ही अंदर पहुंचेंगे। इसके लिए पुराने टर्मिनल में ही सारी तैयारी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पुराने टर्मिनल से अभी सिर्फ कार्गो का काम होता है और यात्री नए टर्मिनल से ही आते-जाते हैं। इसके कारण पुराने टर्मिनल से पीएम की व्यवस्था किए जाने के चलते यात्रियों को भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
    टिकट दिखाकर ही अंदर जा सकेंगे यात्री
    पीएम के दौरे के चलते एयरपोर्ट पर कल सुबह से ही विशेष सतर्कता रखी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के प्रवेश गेट पर ही यात्रियों को अपना टिकट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें उतारने के बाद वाहनों को सीधे बाहर निकलना होगा। इस दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों को लेने जाने वाले वाहनों को परेशानी हो सकती है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ऐसे वाहनों को यात्री का टिकट या बुकिंग दिखाने पर आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। दूसरी ओर प्रबंधन ने कल से ही एयरपोर्ट पर विजिटर्स पास पर रोक लगा दी है। यह रोक 12 अक्टूबर की सुबह तक लागू रहेगी। इस दौरान यात्रियों के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

    Share:

    इंदौर में चोरी 25 करोड़ तो सायबर ठगी 50 करोड़

    Mon Oct 10 , 2022
    ठगी में 5 प्रतिशत के ही पैसे पुलिस वापस करवा पाती है… सायबर अपराध पुलिस के लिए चुनौती इंदौर, मेघश्याम आगाशे। शहर में चोरी-लूट की घटनाएं भी पहले के मुकाबले बढ़ रही हैं, जिसके चलते एक साल में बदमाश चोरी और लूट में इंदौरियों के घरों में सेंध लगाकर 25 करोड़ (25 Crore) का माल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved