• img-fluid

    प्रधानमंत्री मिल मजदूरों से वर्चुअली चर्चा करेंगे, मुख्यमंत्री राशि के चैक सौंपेंगे

  • December 23, 2023

    रोड शो कैंसल होने के बाद मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन कराने की तैयारी

    इंदौर। मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) का रोड शो निरस्त होने के बाद अब जिस स्थान पर हुकमचंद मिल के मजदूरों (Worker) को राशि वितरण का कार्यक्रम होगा, वहां मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन कराने की तैयारी की जा रही है। चुनिंदा सामाजिक संगठनों एवं नेताओं द्वारा हुकमचंद मिल के मजदूरों की राशि की फाइल पर सबसे पहले हस्ताक्षर करने पर उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मिल के मजदूरों से भी बात करेंगे।


    पहले मुख्यमंत्री 26 दिसम्बर को इंदौर आने वाले थे, लेकिन अब वे एक दिन पहले ही इंदौर आएंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री भी वर्चुअली तौर पर कार्यक्रम से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से 25 को ही समय दे सकते थे, इसलिए यही दिन तय किया गया है। अब 25 तारीख के हिसाब से ही तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के कनकेश्वरी ग्राउंड में होना है। हालांकि सभी विधानसभा के कार्यकर्ता और भाजपा नेता तथा जनप्रतिनिधि इसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का सुबह ही इंदौर आने का कार्यक्रम है और साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। वे इस दौरान मजदूरों से भी चर्चा करेंगे। इसके बाद राशि वितरण का कार्यक्रम होगा। भाजपा सरकार का यह एक बड़ा प्रयास रहा है, इसलिए भाजपा इसे बड़े स्तर पर भुनाना चाहती है। इस दौरान मुख्यमंत्री के हाथों कुछ मजदूरों को प्रतीकात्मक स्वरूप चैक सौंपे जाएंगे। बाद में बचे हुए मजदूरों को परिसमापक द्वारा राशि का वितरण किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इसमें शहर के सामाजिक संगठन भी भाग लेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। दिल्ली से लौटने के बाद कैलाश विजयवर्गीय के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेंगे और उसका स्वरूप तैयार किया जाएगा। इस दौरान मंच पर सभी 9 विधायक और भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे। तब तक संभवत: मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो जाएगा और इंदौर को मंत्री भी मिल जाएंगे।

    Share:

    इंदौर मैराथन 4 फरवरी को... शुरू कर दिए रजिस्ट्रेशन

    Sat Dec 23 , 2023
    इंदौर। एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (एआईएम) की ‘इंदौर मैराथनÓ 4 फरवरी को होगी। ये एआईएम की दसवीं मैराथन है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। मैराथन इस बार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की प्रेरणा भी देगी। मैराथन को ‘कोल इंडिया इंदौर मैराथन 2024Ó नाम दिया गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved