img-fluid

प्रधानमंत्री आज विशेष गुणों वाली 35 फसलों की किस्में राष्ट्र को करेंगे समर्पित

September 28, 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मंगलवार को विशेष गुणों वाली 35 फसलों की किस्में (35 crop varieties with special properties) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह इस दौरान नवीन तरीकों का इस्तेमाल करने वाले किसानों से बातचीत करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को कहा कि जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियां अपनाने को लेकर जन जागरुकता पैदा करने की कोशिश में प्रधानमंत्री मंगलवार की सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम आईसीएआर संस्थानों, राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में आयोजित एक अखिल भारतीय कार्यक्रम में विशेष गुणों वाली 35 फसलों की किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे।


इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान रायपुर का नवनिर्मित परिसर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवॉर्ड वितरित करेंगे। साथ ही उन किसानों के साथ बातचीत करेंगे जो नवीन तरीकों का उपयोग करते हैं और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।

इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मंगलवार का राशिफल

Tue Sep 28 , 2021
युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943- सूर्योदय 06.07, सूर्यास्त 06.25, ऋतु – वर्षा आश्विन कृष्ण पक्ष सप्तमी, मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved