• img-fluid

    प्रधानमंत्री 24 को आएंगे रीवा, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

  • April 16, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को रीवा में राष्ट्रीय पंचायत दिवस (National Panchayat Day) 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रीवा आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विन्ध्य की धरा पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक हो। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायत दिवस का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। वे सात हजार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश करायेंगे। वह स्वामित्व अधिकार के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल में प्रदेश-स्तरीय प्रदर्शनी एवं रीवा जिले में उपलब्धि आधारित प्रदर्शनी लगाई जाए। जिला स्तर की प्रदर्शनी में बाणसागर बांध से सिंचाई क्षमता में वृद्धि एवं उत्पादन में वृद्धि, सड़कों का जाल एवं टनल का निर्माण, गुढ़ में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र तथा मुकुन्दपुर में व्हाइट टाइगर सफारी, बसावन मामा गौ वंश वन्य विहार को प्रदर्शित किया जाए।


    उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग से समन्वय कर लोक कलाकार एवं लोक नर्तकों के विशाल समूह द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाए। प्रधानमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया जाए। उनके आगमन पर मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोकनृत्यों की प्रस्तुति कर स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर समस्त पंचायत प्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह की महिलाओं, लाडली बहना योजना की बहनों, विभिन्न योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी के समन्वय से हो। रीवा शहर के घरों में पीले चावल देकर लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही इसमें प्रबुद्धवर्ग, स्वयंसेवी संगठनों आदि की भी सहभागिता हो।

    बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम आयोजन के संबंध में तैयारियों का पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में मंत्री बिसाहूलाल सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद जनार्दन मिश्रा व गणेश सिंह, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायकगण केपी त्रिपाठी, श्यामलाल द्विवेदी, विधायक पंचूलाल प्रजापति, विक्रम सिंह विक्की, सतना महापौर योगेश ताम्रकार, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव, संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अशोक बेलवाल, कमिश्नर अनिल सुचारी, अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक केपी व्यंकटेश्वर राव, उप पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
    प्रधानमंत्री के रीवा आगमन की तैयारियों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल एसएएफ ग्राउंड पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने मंच व्यवस्था सहित आमजनों के लिये की जा रही बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा हेलीपैड से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की व्यवस्था आदि का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    नरेला में अनवरत जारी रहेगा विकास : मंत्री सारंग

    Sun Apr 16 , 2023
    – चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया विकास कार्यों का भूमि-पूजन भोपाल (Bhopal)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने शनिवार को नरेला विधानसभा (Narela Assembly) अंतर्गत वार्ड 38 के विभिन्न क्षेत्रों में आरसीसी सड़क (RCC Road) एवं नाली निर्माण कार्यों (drain construction works) का भूमि-पूजन (Bhoomi Poojan) किया। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved