नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 3 नवंबर (3 November) को दोपहर 12 बजे कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों (Less immunized districts) के कलेक्टरों (Collectors) के साथ वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिए समीक्षा बैठक (Review meeting) करेंगे।
मोदी यूरोप यात्रा से स्वदेश लौटने के तुरंत बाद बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में पहली खुराक के 50 प्रतिशत से कम कवरेज और कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक के कम कवरेज वाले जिलों के कलेक्टरों को शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। इस मौके पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
इस बीच, रविवार सुबह तक भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज 106.14 करोड़ तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में टीके की कुल 68,04,806 खुराकें दी गई हैं। अब तक 1,06,01,975 टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया गया है।भारत सरकार (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 112 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, अभी भी 13 करोड़ से अधिक बचे हुए और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved