• img-fluid

    न्यूज एजेंसी के दफ्तर पहुंचे प्रधानमंत्री, कविता के जरिए की आचार, विचार और अब समाचार…’ की बात

  • December 10, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को एक न्यूज एजेंसी के दफ्तर (News agency office) पहुंचे जहां उन्होंने एक कविता के माध्यम (Through poetry) से ‘आचार, विचार और समाचार’ की बात की. मोदी ने ‘4 संसद मार्ग’ स्थित न्यूज एजेंसी के दफ्तर में एक घंटे से अधिक समय बिताया और आगंतुक पुस्तिका (Visitor’s Book.) में कविता के जरिये अपनी भावना व्यक्त की।


    प्रधानमंत्री ने लिखा: आचार, विचार और अब समाचार
    अस्तित्व का, आत्मतत्व का
    ऐसा संघर्ष है
    जिसमे जीना भी है
    और जीतना भी है
    उत्तम अस्त्र, शस्त्र है
    आचार और विचार

    प्रधानमंत्री ने दफ्तर के दौरे पर समाचार एजेंसी के कर्मियों के साथ बातचीत कर कामकाज के संदर्भ में उनके अनुभव के बारे में जाना. उन्होंने समाचार एजेंसी की इस साल शुरू हुई वीडियो सेवा के बारे में करीब से जाना. प्रधानमंत्री ने एजेंसी के वरिष्ठ संपादकीय एवं प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों के साथ भी समय बिताया. उन्होंने मीडिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों और अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।

    एक्सपर्ट ने बताया तरीका
    प्रधानमंत्री ने टेलीप्रिंटर और क्रीड मशीन में भी गहरी दिलचस्पी दिखाई, जिन्हें कभी समाचार प्रेषित करने की अत्याधुनिक तकनीक माना जाता था. मोदी ने ‘न्यूजरूम’ का भ्रमण किया। उन्होंने प्रमुख समाचार एजेंसी की सभी समाचार और दूसरी इकाइयों से संबंधित कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

    प्रधानमंत्री मोदी को एक शानदार तस्वीर भेंट की गई, जिसमें वह 2019 के लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान वाराणसी में एक रोड शो में समर्थकों के सैलाब के बीच हैं। प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ संपादकीय एवं प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों के साथ भी समय बिताया. उन्होंने मीडिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों और अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।

    Share:

    Italy: रोम के टिकोली में अस्पताल में लगी भीषण आग, 3 की मौत, 200 लोगों को किया रेस्क्यू

    Sun Dec 10 , 2023
    रोम (Rome)। इटली की राजधानी (Capital of Italy) रोम (Rome) के बाहरी इलाके में एक अस्पताल में आग (hospital fire) लगने से तीन लोगों की मौत (Three people died) हो गई और कुछ अन्य के घायल होने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि टिवोली में एक अस्पताल आग लगने के बाद लगभग 200 मरीजों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved