• img-fluid

    सीडीएस और वीर सपूतों को प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, रो पड़े परिजन

  • December 10, 2021

    – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल ने भी एयरपोर्ट पर पहुंचकर पुष्पांजलि दी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पहुंचकर भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी समेत सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजन फफककर रो पड़े। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (helicopter crash) में मारे गए सभी लोगों के पार्थिव शरीर गुरुवार रात को वायुसेना के विमान से दिल्ली लाकर पालम एयरबेस पर श्रद्धांजलि देने के लिए रखे गए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल ने भी एयरपोर्ट पर पहुंचकर पुष्पांजलि दी।


    जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था। इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 कर्मियों के पार्थिव शरीरों को भारतीय वायुसेना के विमान सी-130जे हरक्युलिस से आज रात दिल्ली लाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल ने भी पुष्पांजलि देकर सीडीएस जनरल रावत की सेवाओं को याद किया।

    जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए तीनों सेना प्रमुखों के अलावा वरिष्ठ सैन्य अफसर पहले से ही एयरपोर्ट पर मौजूद थे। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए डोभाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से मुलाकात करके सांत्वना दी। दोनों ने परिजनों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारत-रूस करें चीन को अलग-थलग

    Fri Dec 10 , 2021
    – आर.के. सिन्हा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हालिया भारत यात्रा चीन के लिए एक संदेश होनी चाहिए। उस चीन के लिए जो भारत की सरहदों पर बार-बार अतिक्रमण की कोशिश करने से बाज नहीं आ रहा है। पुतिन की नई दिल्ली यात्रा के दौरान दोनों देशों के दरम्यान अनेक अहम समझौते हुए। लेकिन, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved