जयपुर । प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी की सभा (Narendra Modi’s Meeting) 27 जुलाई को (On July 27) राजस्थान के सीकर में (In Sikar Rajasthan) होगी (Will be Held) । पहले यह सभा 28 जुलाई को राजस्थान के नागौर में होने वाली थी ।
पहले पीएम मोदी नागौर में देशभर के नौ करोड़ किसानों के खातों में सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करने वाले थे, लेकिन अब वह सीकर से यह फंड ट्रांसफर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय कृषि एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित यह कार्यक्रम पहले वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में होना था, लेकिन अब इसका स्थान बदलकर सीकर के जिला स्टेडियम में कर दिया गया है।
कार्यक्रम की जिम्मेदारी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को दी गई है। आयोजन का स्वरूप सरकारी कार्यक्रम से बदलकर राजनीतिक रैली में बदल दिया गया है। पीएम मोदी अब 16 अगस्त को खरनाल में रैली करेंगे। पहले इसका आयोजन केंद्रीय कृषि मंत्रालय को करना था, लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी पार्टी उठाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved