जयपुर । राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी (Prime Minister Narendra Modi’s Guarantee) हवा हो गई (Has Vanished) । अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव 2024 के रूझानों को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साथा है ।
गहलोत ने एक्स पर लिखा कि 2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी तरह अपने ऊपर केन्द्रित किया। प्रचार में मोदी की गारंटी, फिर से मोदी सरकार जैसे जुमले भाजपा शब्द से ज्यादा सुनाई और दिखाई दिए। यहां तक कि सांसद प्रत्याशियों को बायपास कर पूरा चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर चला।
गहलोत ने लिखा कि चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बढ़ता तनाव जैसे मुद्दे गौण हो गए और केवल मोदी-मोदी ही सुनाई देने लगा । प्रधानमंत्री ने संसद में अपने नेतृत्व में भाजपा के 370 और एनडीए के 400 सीटें पार करने का दावा किया था।
अब यह स्पष्ट हो गया है कि न तो भाजपा को 370 सीटें मिल पाएंगी और न ही एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में नरेन्द्र मोदी को अपना नाम अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से हटा लेना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved