नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (Today) फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (Film ‘The Sabarmati Report’) देखेंगे (Will Watch) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ सोमवार शाम 7 बजे संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे । इससे पहले प्रधानमंत्री इस फिल्म की तारीफ भी कर चुके हैं।
यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने हाल ही में एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया है। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ भी की थी। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा था, “यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहता है। अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं।”
वहीं, अमित शाह भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने इस फिल्म के संबंध में एक्स पर कहा था, “द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम से मुलाकात की और सच को सामने लाने के लिए उनके साहस पर बधाई भी दी।” केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा था, “यह फिल्म झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है और उस सच को सामने लाती है जिसे राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लंबे समय तक दबाकर रखा गया था।”
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की थी। इसके बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सभी सांसदों और विधायकों को फिल्म दिखाने का निर्देश दिया था। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस फिल्म को टैक्स फ्री तक कर दिया था, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved