• img-fluid

    सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ करने आज ग्रेटर नोएडा आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • September 11, 2024

    नई दिल्ली. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) मे 11 से 13 सितंबर तक सेमीकॉन इंडिया 2024 (Semicon India 2024) का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे. पीएम सुबह 10:20 बजे ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे. इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.


    इसके तहत बुधवार को चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. इसके अलावा डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात एम0पी0-01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

    कालन्दी बॉर्डर से भी रहेगा डायवर्जन

    ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात एम0पी0-03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

    वहीं आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

    सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले यातायात को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा. पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होकर सूरजपुर/ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले यातायात को पी-3 गोलचक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

    आगरा से आने वाले वाहनों का भी रूट डायवर्जन

    आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात हिन्डन कट से सेक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा. ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोलचक्कर से सेक्टर 94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा. 11-जीआईपी की ओर से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग व एलीवेटेड मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

    रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा. गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर से सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

    Share:

    कोलकाता के कई जगह अचल संपतियां, संदीप घोष को लेकर ED का नया दावा

    Wed Sep 11 , 2024
    कोलकाता । कोलकाता (Kolkata)के सरकारी मेडिकल कॉलेज आर जी कर(R G Medical College) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष(Former Principal Sandip Ghosh) को लेकर नया खुलासा(New revelation) हुआ है। ईडी ने मंगलवार को दावा किया कि संदीप घोष और उनकी पत्नी ने बंगाल सरकार से मंजूरी के बिना दो अचल संपतियां खरीदीं। कोलकाता में उनके तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved