img-fluid

30 मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • March 29, 2025


    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 30 मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर में (In Nagpur Maharashtra on March 30) कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे (Will Participate in many important Programs) । हिंदू नववर्ष और गुड़ी पाड़वा पर वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा खास तौर पर आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहा है।


    प्रधानमंत्री पहले रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में जाएंगे, जहां वह संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी के स्वागत के बाद डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर की समाधियों पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद वह संघ के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भी पद पर रहते हुए संघ कार्यालय गए थे। पीएम मोदी इस पद पर आने के बाद पहली बार संघ कार्यालय पहुंचेंगे।

    पीएम मोदी और मोहन भागवत के साथ एक मंच पर रहने का यह अवसर संघ और भारतीय राजनीति दोनों के लिए ऐतिहासिक होगा। इससे पहले दोनों नेता अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान एक साथ थे। हेडगेवार स्मृति मंदिर में कुछ समय बिताने के बाद प्रधानमंत्री दीक्षाभूमि की तरफ रवाना होंगे। दीक्षाभूमि वह ऐतिहासिक स्थल है, जहां बाबा साहेब अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। प्रधानमंत्री मोदी की दीक्षाभूमि यात्रा का भी विशेष महत्व है। इससे पहले भी वह इस स्थल पर आ चुके हैं, और इस बार वह यहां ध्यान लगाने के लिए समय निकाल सकते हैं।

    दीक्षाभूमि के सदस्य विलास गजघाटे ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान वह स्तूप में प्रवेश करेंगे, जहां वह बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करेंगे और महात्मा बुद्ध की मूर्ति के सामने दीप जलाएंगे। पिछले साल भी उन्होंने दीक्षाभूमि में ध्यान लगाया था, और इस बार भी उनकी ध्यान लगाने की योजना है। यह विशेष अवसर इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो दीक्षाभूमि में दूसरी बार आएंगे। इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने दीक्षाभूमि का दो बार दौरा नहीं किया है।

    इसके बाद पीएम मोदी माधव नेत्रालय के भूमि पूजन समारोह में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, स्वामी अवधेशानंद गिरि, गोविंद गिरि महाराज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे। इस अस्पताल में 250 बेड का अस्पताल होगा। साथ ही 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर भी बनाए जाएंगे।

    अंत में प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए नागपुर स्थित सोलर ग्रुप के संयंत्र जाएंगे। वहां वह लगभग आधे घंटे रहेंगे। कंपनी भारतीय सेना के लिए मल्टी-मॉडल ग्रेनेड्स और अन्य गोला बारूद का निर्माण करती है। वहां से वापस आने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।

    Share:

    सुकमा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई नक्सलवाद पर एक और कड़ा प्रहार - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

    Sat Mar 29 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि सुकमा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई (The action of Security Forces in Sukma) नक्सलवाद पर एक और कड़ा प्रहार है (Is another big blow on Naxalism) । उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 16 नक्सलियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved