नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 6 अगस्त को (On August 6) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए (Via Video Conferencing) देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों (508 Railway Stations Nationwide) के पुनर्विकास (Redevelopment) की आधारशिला रखेंगे (Will Lay the Foundation Stone) ।
यह अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शुरू किया गया था। 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। शहर के दोनों किनारों को समुचित रूप से जोड़ते हुए इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं।
ये 508 स्टेशन देश के 27 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में स्थित हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश में 55, राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं।
पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिन्हों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved