नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 2 फरवरी (February 2) को देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) को संवाद करेंगे (Will interact) । बताया जा रहा है कि लगभग एक घंटे के अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बजट के बारे में बताएंगे।
दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करने जा रही हैं। इसके एक दिन बाद 2 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी संसद में पेश इसी बजट की बारीकियों के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रधानमंत्री लगभग एक घंटे तक वर्चुअली संबोधित करेंगे और अपने संबोधन के दौरान वो बजट से जुड़ी तमाम उपलब्धियों के बारे बताएंगे।
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट में आवंटित फंड और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाए गए तमाम कदमों की जानकारी भी देंगे ताकि पार्टी कार्यकर्ता बजट से जुड़ी इन तमाम उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएं और उन्हें सही जानकारी देने का काम करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर देश भर में भाजपा कार्यालयों के साथ-साथ अन्य कई स्थानों पर भी तैयारियां की जा रही हैं। बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन को चुनावी राज्यों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश सहित देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा – इन पांचों राज्यों में एक ही दिन 10 मार्च को मतगणना होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved