img-fluid

जो बाइडेन, शेख हसीना और प्रविंद कुमार जुगनॉथ के साथ आज शाम द्विपक्षीय बैठकें करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

September 08, 2023

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शाम (Today Evening) मॉरीशस के प्रधानमंत्री (Mauritius PM) प्रविंद कुमार जुगनॉथ (Pravind Kumar Jugnauth), बांग्लादेश की प्रधानमंत्री (Bangladesh PM) शेख हसीना (Sheikh Hasina) और अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ द्विपक्षीय बैठकें (Bilateral Meetings) करेंगे (Will Hold) ।


यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ऋषि सुनक का जोरदार स्वागत किया।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं।रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका स्वागत किया। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज 9-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। फर्नांडीज का दिल्ली हवाई अड्डे पर इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वागत किया। अर्जेंटीना उन पांच नए देशों में शामिल है जिन्हें ब्रिक्स फोरम में शामिल किया गया है।

भारत में अर्जेंटीना के दूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने ब्रिक्स के विस्तार में भारत की भूमिका की सराहना की और कहा है कि “भारत के समर्थन के बिना उनके देश को समूह में शामिल करना संभव नहीं होता”। इस बीच, कई अंतरराष्ट्रीय नेता राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। कुछ प्रमुख लोगों में नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू शामिल हैं, जो बहुपक्षीय कार्यक्रम में आने वाले पहले राष्ट्र प्रमुख थे। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। शिखर सम्मेलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा भी पहुंची हैं। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन सहित अन्य विश्व नेता, ओईसीडी के महासचिव माथियास कॉर्मन, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और मेक्सिको के अर्थव्यवस्था मंत्री रक़ेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज़ दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे हैं।

Share:

जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

Fri Sep 8 , 2023
नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में (In Two Days G20 Summit) भाग लेने के लिए (To Participate) आज शाम शाम 7 बजे (Today at 7 pm) नई दिल्ली पहुंचेंगे (Will Reach New Delhi) । जनवरी 2021 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद बाइडेन की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved