img-fluid

AI सम्मेलन में शामिल होने फ्रांस जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

January 11, 2025

पेरिस. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) अगले माह फ्रांस (France) दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी फ्रांस में 10-11 फरवरी को होने वाले एआई एक्शन सम्मेलन (AI conference) में शिरकत करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को 30वें राजदूतों के सम्मलेन के दौरान अपने संबोधन में मैक्रों ने कहा कि ‘फ्रांस 10-11 फरवरी को एआई एक्शन सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस सम्मेलन में एआई को लेकर अंतरराष्ट्रीय विमर्श होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। यह एक अहम दौरा होगा क्योंकि हम हम सभी एआई ताकतों से इसे लेकर चर्चा करना चाहते हैं।’


एआई सम्मेलन के दौरान इन मुद्दों पर होगा फोकस
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि वैश्विक विमर्श में एआई पर बात करना बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि ‘एआई सम्मेलन में अमेरिका, चीन, भारत के साथ ही अरब देश भी शिरकत करेंगे और इन देशों का एआई तकनीक को विकसित करने और इसका नियमन करने में अहम भूमिका है।’ मैक्रों ने कहा कि सम्मेलन में नवाचार, टैलेंट पर फोकस किया जाएगा और इससे फ्रांस और यूरोप को वैश्विक एआई परिदृश्य में केंद्र में रखा जाएगा। इससे पहले दिसंबर में इमैनुएल मैक्रों ने एआई सम्मेलन में भारत को आमंत्रित करने की बात कही थी और कहा था कि भारत एक अहम देश है।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने भारत को बेहद अहम देश
मीडिया से बात करते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि एआई एक्शन सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत समेत 90 के करीब देशों को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में एआई के जरिए गलत सूचनाओं के प्रसार और एआई के गलत इस्तेमाल के विषय पर भी बात होगी। मैक्रों ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक बहुत ही अहम देश है और खासकर लोगों के जीवन पर प्रभाव छोड़ने में इसकी क्षमता बहुत ज्यादा है। एआई सम्मेलन पेरिस के ग्रैंड पालासिस में आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्राध्यक्षों समेत, शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न कंपनियों के सीईओ और शिक्षा जगत के लोग, एनजीओ, कलाकातर और नागरिक समाज समूह के सदस्य भी शामिल होंगे।

Share:

जेक सुलिवन ने भारत-यूएस संबंध को बताया बाइडन प्रशासन की बड़ी उपलब्धि, ट्रंप को लेकर कही ये बात

Sat Jan 11 , 2025
वॉशिंगटन। निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Outgoing National Security Advisor) जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने शुक्रवार को कहा कि भारत-अमेरिका संबंध (India- America relations) आज जिस स्थिति में हैं, वह बाइडन प्रशासन (Biden administration) का एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। नए प्रशासन के साथ भी द्विपक्षीय रिश्ते मजबूत होंगे। व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में एक गोलमेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved