img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में फूंकेंगे चुनाव प्रचार का बिगुल, इलेक्शन के ऐलान से पहले 2 रैलियां

January 03, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) 3 जनवरी से यानी शुक्रवार से दिल्ली में चुनाव (election) प्रचार की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर अशोक विहार के रामलीला मैदान (Ramlila Ground) में आयोजित कार्यक्रम में कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी. खासतौर पर जेलर वाला बाग में झुग्गियों की जगह फ्लैट (phlait) अलॉट किए जाएंगे. यहां 1675 फ्लैट का निर्माण किया गया है, यानी जहां झुग्गी थीं, वहीं फ्लैट बनाए गए हैं. इन फ्लैट्स को स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है.

इसके अलावा पीएम मोदी यहीं से साउथ दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-II क्वार्टर की शुरुआत भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी नजफगढ़ के वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला के साथ-साथ द्वारका में नई सीबीएसई बिल्डिंग का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली अशोक विहार के रामलीला मैदान में संबोधित करेंगे.


बीजेपी के बड़े नेताओं को मिली ये जिम्मेदारी
3 जनवरी के बाद 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोहिणी में रखा गया है. रोहिणी के जापानी पार्क में प्रधानमंत्री एक रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के लिए रिठाला से मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी जाएगी. रविवार को रोहिणी में होने वाली रैली ज्यादा बड़ी होगी. इसके लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 3 जनवरी और 5 जनवरी, दोनों सरकारी कार्यक्रम हैं और उसके बाद कभी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है.

3 जनवरी की रैली के क्या हैं मायने?
3 जनवरी को झुग्गी के बदले मकान देने के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करके बीजेपी सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी के मजबूत झुग्गी वोट बैंक पर निशाना साधती दिख रही है. केंद्र सरकार ने इससे पहले राजेंद्र नगर के कठपुतली कॉलोनी और कालकाजी के गोविंदपुरी में भी ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत झुग्गी वालों को मकान उपलब्ध करवाए हैं. उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार के आसपास कई इलाके ऐसे हैं, जहां झुग्गियों में रहने वालों की आबादी काफी ज्यादा है. इसमें- वजीरपुर, मॉडल टाऊन, शालीमार बाग और त्रिनगर जैसे विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक लोकसभा का हिस्सा हैं. बता दें कि चांदनी चौक भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले 2 चुनावों में आम आदमी पार्टी ने इस लोकसभा में बीजेपी को धूल चटाई है. इसलिए प्रधानमंत्री की पहली रैली इसी इलाके में रखी गई है, ताकि आम आदमी पार्टी को इस बार चुनौती दी जा सके.

5 जनवरी की रैली के सियासी मायने
प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी रैली 5 जनवरी को रोहिणी इलाके में होगी, जो नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. रोहिणी में पिछले 2 बार आम आदमी पार्टी की लहर में भी बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने जीत हासिल की, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से जीत का संदेश देना चाहते हैं. खास तौर पर यहां से ग्रामीण वोट बैंक पर नजर रहेगी. ग्रामीण इलाकों में आम आदमी पार्टी ने पिछले दो विधानसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन इस बार बीजेपी दिल्ली के गांवों में भी आम आदमी पार्टी को पटखनी देने की कोशिश कर रही है. बीजेपी अब ग्रामीण इलाकों को मेट्रो रेल से जोड़कर इस इलाके की एक बड़ी मांग को पूरा करने का दावा करेगी. अभी हाल में ही पड़ोसी हरियाणा में बीजेपी को एक बड़ी जीत हासिल हुई है, इसलिए पार्टी को उम्मीद है कि उसका असर इन चुनावों में दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में भी पड़ेगा.

चुनाव से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी को 600 करोड़ की सौगात
3 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी में 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन नए परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी. इन परियोजनाओं में पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में एक शैक्षणिक ब्लॉक, द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक और शैक्षणिक ब्लॉक और नजफगढ़ के रोशनपुरा में एक अत्याधुनिक वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है.

– सूरजमल विहार में लगभग 15.25 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले पूर्वी परिसर को 373 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. इस परियोजना में 59618 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे 60 क्लासरूम, 10 ट्यूटोरियल रूम, 6 मूट कोर्ट, 4 कंप्यूटर लैब, 2 कैफेटेरिया, और 2 कॉमन रूम शामिल होंगे.

– द्वारका सेक्टर-22 में पश्चिमी परिसर के पहले चरण में 107 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक अकादमिक भवन का निर्माण होगा. इस परिसर में 19434.28 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 42 क्लास रूम, 2 मूट कोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, फैकल्टी रूम, कैफेटेरिया और सेमिनार हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

– नजफगढ़ में वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज का निर्माण लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसमें 18816.56 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 24 क्लासरूम, 8 ट्यूटोरियल रूम, एक कैंटीन, 40 फैकल्टी रूम, डिपार्टमेंट लाइब्रेरी और कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएं होंगी.

प्रधानमंत्री मोदी की शुक्रवार की रैली के चलते उत्तर और उत्तर पश्चिम दिल्ली में यातायात प्रभावित होने की संभावना है. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोगों को असुविधा से बचाया जा सके. इस दौरान कई सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा या डायवर्ट किया जाएगा. वहीं, आजादपुर, मॉडल टाउन, किंग्सवे कैम्प, गुजरांवाला टाउन, डेरावल नगर, स्वाभिमान अपार्टमेंट और रामलीला ग्राउंड की ओर जाने वाले लोगों को यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेने की सलाह दी गई है.

यहां बंद रहेगा ट्रैफिक
1. मॉल रोड (रिंग रोड): हकीकत नगर रेड लाइट से आजादपुर चौक (दोनों तरफ)
2. जीटीके रोड: आजादपुर चौक से गुरुद्वारा नानक प्याऊ
3. भामाशाह मार्ग: मॉडल टाउन-1 से नानक प्याऊ
4. लाला अछिन्तम मार्ग और ब्रह्मा कुमारी मार्ग: गुजरांवाला और डेरावल क्षेत्र
5. नाहर सिंह मार्ग: प्रेमबरी चौक से इंदरलोक मेट्रो स्टेशन (दोनों तरफ)
6. गुलाब सिंह मार्ग: सत्यवती कॉलेज से प्रेरणा चौक
7. स्वामी नारायण मार्ग: दिल्ली जल बोर्ड रेड लाइट से लक्ष्मीबाई कॉलेज
8. महात्मा गांधी मार्ग: ब्रितानिया चौक से आजादपुर

Share:

गाजा में इजरायल का जोरदार हमला, डीजीपी समेत 68 फिलिस्तीनियों की मौत

Fri Jan 3 , 2025
काहिरा. इजरायली (Israel) सुरक्षाबलों (Security Forces) ने गाजा (Gaza) में फिर से हमले तेज कर दिया है. गुरुवार को गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजरायली हवाई हमलों में मरने वालें की शंक्या 54 से बढ़कर 68 हो गई है. गाजा के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को इजरायली हमलों में 68 फिलिस्तीनियों (Palestinians) की मौत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved