• img-fluid

    महाराष्ट्र के पोहरादेवी मंदिर में जगदंबा माता के दर्शन किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

  • October 05, 2024


    वाशिम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने महाराष्ट्र के पोहरादेवी मंदिर में (In Pohradevi Temple of Maharashtra) जगदंबा माता के दर्शन किए (Visited Jagadamba Mata) । उन्होंने वाशिम में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की।


    पोहरादेवी महाराष्ट्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को पांच मंजिला बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया, जो बंजारा समुदाय की समृद्ध धरोहर के बारे में है। पीएम मोदी शनिवार सुबह नांदेड़ हवाई अड्डे पहुंचे, जहां भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री का यह महाराष्ट्र का एक दिवसीय दौरा है। नांदेड़ से वह हेलीकॉप्टर से पोहरादेवी गए। वाशिम के बाद वह ठाणे और मुंबई गए, जहां कई बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया ।

    इसके बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि और पशुपालन से जुड़ी लगभग 23300 करोड़ रुपये की कई योजनाओं की शुरुआत की । किसानों को सशक्त बनाने के अपने वादे के तहत प्रधानमंत्री लगभग 9.4 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की 18वीं किस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत वितरित की । इस 18वीं किस्त के साथ, किसानों को अब तक कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।

    प्रधानमंत्री 1,920 करोड़ रुपये से अधिक के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) के तहत 7,500 से अधिक परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया । इनमें मुख्य रूप से कस्टम हायरिंग सेंटर्स, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज और फसल के बाद की व्यवस्थाओं से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री 1,300 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओएस) को भी राष्ट्र को समर्पित किया ।

    वह मवेशियों के लिए यूनिफाइड जीनोमिक चिप और स्वदेशी सेक्स-सॉर्टेड सीमेन तकनीक भी लॉन्च की । इस पहल का मकसद किसानों को सस्ती कीमतों पर सेक्स-सॉर्टेड सीमेन उपलब्ध कराना है और इसकी कीमत प्रति डोज लगभग 200 रुपये तक कम करना है। गायों के लिए “गौचिप” और भैंसों के लिए “महिषचिप” विकसित की गई हैं, साथ ही जीनोटाइपिंग सेवाएं भी दी जा रही हैं। इसके जरिए जीनोमिक चयन का इस्तेमाल कर कम उम्र में ही अच्छे गुणवत्ता वाले बैलों की पहचान की जा सकेगी। इसके अलावा, वह महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना – 2.0’ के तहत 19 मेगावाट क्षमता वाले पांच सोलर पार्क भी समर्पित किया । कार्यक्रम के दौरान, वह ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया ।

    Share:

    शिमला की विवादित संजौली मस्जिद की 3 मंजिलें अवैध, कोर्ट ने दिया गिराने का आदेश

    Sat Oct 5 , 2024
    शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) में संजौली इलाके की अवैध मस्जिद निर्माण (Illegal construction of mosque) को लेकर कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने मस्जिद के 3 फ्लोर हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि मस्जिद प्रधान की देख रेख में 2 महीने में निर्माण हटाना होगा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved