बेलगावी (कर्नाटक) । कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में (In Hubli-Dharwad, Karnataka) 12 जनवरी को (On January 12) स्वामी विवेकानंद की जयंती पर (On the Birth Anniversary of Swami Vivekananda) राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival) का उद्घाटन (Inauguration) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे (Will Do) । इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दी।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव की प्रारंभिक बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, सभी राज्यों के लगभग 7,500 प्रतिनिधि युवा महोत्सव में भाग लेंगे। प्रतिनिधियों के रहने-खाने की उचित व्यवस्था करने के साथ-साथ चबूतरे भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, कर्नाटक को इस यूथ फेस्टिवल की मेजबानी का अवसर देने के लिए हम पीएम मोदी और केंद्रीय युवा अधिकारिता मंत्री अनुराग ठाकुर के आभारी हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, कर्नाटक के मंत्री नारायणगौड़ा, आर. अशोक, बायरती बसवराज और डॉ. सी.एन. अश्वथ नारायण, मुख्य सचिव वंदिता शर्मा और अन्य मोजूद थे।
सीएम ने कहा कि, राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और सावधानियों और निवारक कदमों को गंभीरता से लिया है। सीएम ने कहा कि उभरती स्थिति पर चर्चा के लिए गुरुवार को एक बैठक बुलाई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved