img-fluid

Prime Minister Narendra Modi आज करेंगे ‘इन्फिनिटी-फोरम’ का उद्घाटन

December 03, 2021

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को वित्तीय प्रौद्योगिकी (Fintech) पर ‘थॉट लीडरशिप फोरम’ इन्फिनिटी मंच (InFinity Forum) का उद्घाटन किया। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा भारत सरकार के तत्वावधान में गिफ्ट सिटी और ब्लूमबर्ग के सहयोग से किया जा रहा है।



प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी देते हुए कहा कि, मंच के पहले संस्करण में इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन भागीदार देश हैं। यह मंच नीति, व्यापार और प्रौद्योगिकी में दुनिया के अग्रणी लोगों को एक साथ लाएगा।
बतया जा रहा है कि मंच में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे समावेशी वृद्धि और बड़े पैमाने पर मानवता की सेवा के लिए फिनटेक उद्योग द्वारा प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ उठाया जा सकता है। पीएमओ ने कहा कि फोरम का एजेंडा ‘बियॉन्ड’ के विषय पर केंद्रित होगा. मंच में 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं, विशेष रूप से स्टार्ट-अप, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार की दुनिया से जुड़े युवा लोगों से इन्फिनिटी मंच के बारे में अधिक जानने और कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।

Share:

IPL 2022 : मुंबई इंडियंस से इस खिलाड़ी की विदाई, शेयर किया इमोशनल वीडियो

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्ली । आईपीएल की सभी पुरानी टीमों ने 30 नवंबर को अपनी रिटेंशनल लिस्ट (IPL Retention List) बीसीसीआई (BCCI) को सौंप दी. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को टीम में बरकरार रखा है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved