img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में स्मृति मंदिर पहुंचे, RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की

  • March 30, 2025

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नागपुर (Nagpur) पहुंच गए हैं. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने स्वागत किया है. पीएम मोदी का ये नागपुर दौरा कई मायनो में खास होने वाला है. क्योंकि इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. के. बी. हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और दीक्षाभूमि में डॉ. बी.आर. अंबेडकर को नमन करेंगे. पीएम मोदी की यह यात्रा गुड़ी पड़वा उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह के अवसर पर हो रही है.


    – मोहन भागवत भी रहे मौजूद

    – हेडगेवार को दी पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि…

    संघ संस्थापकों को श्रद्धांजलि
    प्रधानमंत्री मोदी रेशिमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी स्मृति मंदिर में आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) का स्मारक भी स्थित है.

    प्रधानमंत्री मोदी दीक्षाभूमि भी जाएंगे, जहां साल 1956 में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था. इस दौरान वे अंबेडकर के विचारों और समाज सुधार में उनके योगदान को नमन करेंगे.

    सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
    प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और नागपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की फुल रिहर्सल की. पीएम के काफिले में 20 विशेष वाहन होंगे, जिनमें वीआईपी सुरक्षा वाहन और रेडियो कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (RCEID) जैमर युक्त वाहन शामिल हैं.

    Share:

    नोएडा के ऑलीशान घर में पोर्न स्टूडियो; कैमरे पर 400 से ज्यादा लड़कियों के उतरवाए जा चुके थे कपड़े

    Sun Mar 30 , 2025
    नोएडा। नोएडा (Noida) में विदेशी पोर्न वेबसाइट (Foreign Porn Website) के लिए गंदे वीडियो बनवाने वाले एक कपल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। एक किराये की कोठी में स्टूडियो बनाकर बड़ा रैकेट चलाया जा रहा था। मॉडल्स से न्यूड वीडियोज बनवाकर पति-पत्नी 22 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुके थे। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved