नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नागपुर (Nagpur) पहुंच गए हैं. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने स्वागत किया है. पीएम मोदी का ये नागपुर दौरा कई मायनो में खास होने वाला है. क्योंकि इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. के. बी. हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और दीक्षाभूमि में डॉ. बी.आर. अंबेडकर को नमन करेंगे. पीएम मोदी की यह यात्रा गुड़ी पड़वा उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह के अवसर पर हो रही है.
– मोहन भागवत भी रहे मौजूद
– हेडगेवार को दी पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि…
संघ संस्थापकों को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी रेशिमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी स्मृति मंदिर में आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) का स्मारक भी स्थित है.
प्रधानमंत्री मोदी दीक्षाभूमि भी जाएंगे, जहां साल 1956 में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था. इस दौरान वे अंबेडकर के विचारों और समाज सुधार में उनके योगदान को नमन करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और नागपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की फुल रिहर्सल की. पीएम के काफिले में 20 विशेष वाहन होंगे, जिनमें वीआईपी सुरक्षा वाहन और रेडियो कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (RCEID) जैमर युक्त वाहन शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved