• img-fluid

    उत्तराखंड में सबसे पहले आदि कैलाश के दर्शन कर गूंजी गांव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • October 12, 2023


    पिथौरागढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उत्तराखंड में (In Uttarakhand) सबसे पहले (For the First Time) आदि कैलाश के दर्शन कर (After Darshan of Adi Kailash) गुरुवार को पिथौरागढ़ के धारचूला से 70 किलोमीटर दूर (70 kilometers away from Dharchula Pithoragadh) गूंजी गांव पहुंचे (Reached Gunji Village) ।


    गूंजी गांव में स्थानीय लोगों ने उनका परंपरा और पारंपरिक वेशभूषा के साथ स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रधानमंत्री के साथ दिखे। प्रधानमंत्री ने ढोल दमाऊ भी बजाया। साथ ही यहां के स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की । प्रधानमंत्री ने आईटीबीपी के जवानों से भी मुलाकात की।

    आपको बता दें कि गूंजी गांव व्यास घाटी की उस जमीन पर है, जहां न भूस्खलन का खतरा है और न ही बाढ़ का। इस गांव में 20 से 25 परिवार ही रहते हैं। जो बमुश्किल अपना खर्च चला पाते हैं।

    पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी के मुताबिक गूंजी के दाएं तरफ से नाभीढांग, ओम पर्वत और कैलाश व्यू प्वाइंट का रास्ता जाता है, तो बाएं तरफ से आदि कैलाश और जौलीकॉन्ग का। इसीलिए, ये गांव कैलाश तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मुफीद है।

    Share:

    भाजपा और जद (एस) को एक मंच पर लाने के लिए कर्नाटक में एक विशाल सम्मेलन की योजना बना रहा है भाजपा आलाकमान

    Thu Oct 12 , 2023
    बेंगलुरु । भाजपा और जद (एस) के नेताओं (BJP and JD(S) Leaders) को एक मंच पर लाने के लिए (To Bring on One Platform) भाजपा आलाकमान (BJP High Command) कर्नाटक में (In Karnataka) एक विशाल सम्मेलन (A Mega Conference) आयोजित करने की (To Organize) योजना बना रहा है (Is Planning) । सूत्रों के मुताबिक, सम्मेलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved