प्रयागराज. पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) यहां विश्व (World) के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम (Cultural gathering) के रूप में महाकुंभ (Maha Kumbh) की सफलता के लिए कुंभ कलश (Aquarius vase) का पूजन किया। पीएम मोदी रिवर क्रूज से संगम (Sangam) पर पहुंचे हैं। साधु संतों से मिलने के बाद उन्होंने गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
पीएम ने की विधि विधान से पूजा
पीएम मोदी ने साधु संतों से मुलाकात की। इसके पहले उन्होंने गंगा और कुंभ कलश का विधि विधान से पूजन किया।
सीएम और राज्यपाल भी मौजूद
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन भी पटेल हैं। पीएम कुछ देर में परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद सभा को भी संबोधित करेंगे।
संगम नोज पर पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नोज पर पहुंच गए हैं। साधु और संत उनका स्वागत कर रहे हैं। कुछ देर में वह गंगा पूजन करेंगे।
क्रूज पर सवार हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिवर क्रूज (निषादराज क्रूज) पर सवार हो गए हैं। वह अरैल से संगम की ओर पहुंच रहे हैं। कुछ देर में सभा को संबोधित करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved