• img-fluid

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को किया नमन, पूर्व पीएम शास्त्रीजी को भी दी श्रद्धांजलि; राहुल ने भी अर्पित की पुष्पांजलि

  • October 02, 2024

    नई दिल्ली। आज राष्ट्रपिता (Father of the Nation) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, (Prime Minister Narendra Modi) नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज राजनेताओं तक ने बापू को याद किया। कई दिग्गज राजघाट (Rajghat) पहुंचे और बापू को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

    पीएम मोदी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।

    पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी
    पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।’

    नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी
    दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें विजय घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।


    पीएम मोदी बोले- पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन
    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।

    ओम बिरला और खट्टर ने दी श्रद्धांजलि
    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजघाट पर महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    वीके सक्सेना ने विजय घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की
    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें विजय घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें विजय घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।

    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ देश पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जयंती मना रहा है। इस खास मौके पर स्कूल-कॉलेज सहित सरकारी दफ्तरों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    Share:

    Pakistan: बाबर आजम ने छोड़ी वनडे और T20 टीम टीम की कप्तानी, PCB को सौंपा इस्तीफा

    Wed Oct 2 , 2024
    इस्लामाबाद। धाकड़ बल्लेबाज (Powerful batsman) बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बार फिर से पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम (Pakistan’s ODI and T20 team) की कप्तानी छोड़ने (Step down Captaincy) का ऐलान (Announced) किया है। बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वनडे वर्ल्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved