नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वरिष्ठ अभिनेत्री (Senior Actress) सायरा बानो (Saira Bano) से मुलाकात की (Met) । पीएम मोदी ने कहा कि सिनेमा की दुनिया में उनके कामों की पीढ़ियों से सराहना की जाती है।
पीएम मोदी ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा की । पहली तस्वीर में दोनों बैठे हुए हैं और बात कर रहे हैं । दूसरी तस्वीर में दो आइकन कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं । कैप्शन के लिए, उन्होंने लिखा, ”सायरा बानो जी से मिलना अद्भुत रहा । सिनेमा की दुनिया में उनके बेहतरीन काम ने कई पीढ़ियों को बहुत सिखाया है और सब उनकी तारीफ करते हैं । आज उनसे इस मुलाकात में कई अलग-अलग विषयों पर अच्छी बातचीत हुई।”
सायरा बानो दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी हैं। उन्होंने 1961 में शम्मी कपूर अभिनीत फिल्म ‘जंगली’ से अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने ‘शागिर्द’, ‘सगीना’, ‘ब्लफ मास्टर’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘पड़ोसन’ और ‘बैराग’ जैसी कई अन्य सिनेमाई रत्नों जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटोरीं। उनकी आखिरी फिल्म 1988 में ‘फैसला’ थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved