जम्मू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 20 फरवरी को (On 20 February) जम्मू में (In Jammu) एक सार्वजनिक रैली (A Public Rally) को संबोधित कर सकते हैं (May Address) । यहां वो कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास भी करेंगे।
जम्मू में एक बड़ी सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के अलावा, पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे, जिसमें सांबा के विजयपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सबसे ऊंचा रेलवे पुल शामिल है, जो कश्मीर को बाकी हिस्सों से जोड़ेगा। इसके अलावा और भी कई परियोजनाएं हैं। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा से लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर में भाजपा को बल मिलने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved