img-fluid

खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

December 25, 2024


खजुराहो । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खजुराहो में (In Khajuraho) केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना और अन्य विकास परियोजनाओं (Ken-Betwa River linking Project and other Development Projects) की आधारशिला रखी (Laid the Foundation Stone) ।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पूरी दुनिया क्रिसमस मना रही है। मैं देश और दुनिया भर में ईसाई समुदाय को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं। मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है। मैं मध्य प्रदेश की जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। इस एक साल में मध्य प्रदेश में विकास को नई गति मिली है।

मोदी ने कहा, “आज हम सभी के लिए बहुत प्रेरणादायी दिन है। आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती है, आज भारत रत्न अटल जी के जन्म के 100 साल हो रहे हैं। अटल जी की जयंती का यह पर्व सुशासन, सुसेवा की हमारी प्रेरणा का पर्व है… देश के विकास में अटल जी का योगदान हमेशा हमारे स्मृति पटल पर अमिट रहेगा। मध्य प्रदेश में 1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण का काम आज से शुरू हो रहा है, यह गांवों के विकास को नई गति देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अतीत में कांग्रेस सरकारें घोषणाएं करने में माहिर थीं… कांग्रेस सरकारों के पास योजनाओं को लागू करने की न तो नीयत थी और न ही गंभीरता। आज हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देख रहे हैं, मध्य प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि की किश्तें मिल रही हैं, यह भी तभी संभव हुआ जब जनधन खाते खोले गए ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे लिए सुशासन दिवस सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं है। सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान है… मैं देश की जनता से आग्रह करूंगा कि आजादी के 75 साल के अवसर पर एक बार आकलन करें, विकास और सुशासन के मापदंड तय करें और हिसाब लगाएं कि जहां कांग्रेस की सरकारें थीं वहां क्या काम हुआ, जहां वामपंथी सरकारें थीं वहां क्या हुआ, जहां परिवारवादी पार्टियों की सरकारें थीं वहां क्या हुआ, जहां गठबंधन सरकारें थीं वहां क्या हुआ और जहां भाजपा को सरकार चलाने का मौका मिला वहां क्या हुआ। मैं दावे के साथ कहता हूं कि जब भी भाजपा को देश की सेवा करने का मौका मिला है, हमने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनहित, जनकल्याण और विकास के कार्यों में सफलता हासिल की है ।

Share:

अटल जी के सुशासन ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Wed Dec 25 , 2024
लखनऊ । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि अटल जी के सुशासन (Atal ji’s good governance) ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया (Took India to New Heights) । भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर लोकभवन में सुशासन दिवस समारोह आयोजित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved