• img-fluid

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद के भाजपा उम्मीदवार से कर रहे हैं बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत : तेजस्वी यादव

  • April 03, 2024


    पटना । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री (Former Deputy CM) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार में (In Bihar) परिवारवाद के भाजपा उम्मीदवार से (With the BJP Candidate of Dynasty Politics) चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं (Is Starting the Election Campaign) । राजद के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा किचुनाव प्रचार को लेकर कई नेता आएंगे और जाएंगे, लेकिन उन्हें यह भी बताना होगा कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया।


    पटना में पत्रकारों ने जब गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के जमुई दौरे के संबंध में पूछा तो तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। लगातार वे परिवारवाद को लेकर बोलते रहे हैं और बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत वे परिवारवाद के उम्मीदवार से कर रहे हैं, जो उनके उम्मीदवार हैं।

    उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि उनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। एनडीए खेमे से सबसे अधिक टिकट परिवारवाद से ही दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री हों या कोई और नेता, चुनाव प्रचार करने के लिए तो आएंगे ही, लेकिन उन्हें बताना होगा कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया। यहां से लोगों ने पिछले चुनाव में 39 सांसदों को जीत दिलाई थी, लेकिन क्या हुआ।

    उन्होंने एक बार फिर से एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा में जितने आरोपी नेता गए, उनका केस बंद कर दिया गया। पूर्णिया से पूर्व सांसद पप्पू यादव की उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पूर्णिया अपने दल के प्रत्याशी के नामांकन के लिए जा रहे हैं और वह भारी अंतर से जीतेगी।

    Share:

    अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे गुलाम नबी आजाद

    Wed Apr 3 , 2024
    श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Jammu-Kashmir) गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से (From Anantnag-Rajouri Lok Sabha Seat) चुनाव लड़ेंगे (Will Contest) । कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) नाम से अपनी पार्टी बनाई। डीपीएपी सूत्रों ने कहा कि गुलाम नबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved