नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सिलक्यारा टनल में फंसे (Trapped in Silkyara Tunnel) श्रमिकों को बचाने के अभियान की (About the Operation to Rescue Workers) मुख्यमंत्री धामी से (From Chief Minister Dhami) सतत जानकारी ले रहे हैं (Is Continuously Taking Information) ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर ले रहे हैं। धामी ने श्रमिकों को जल्द ही सकुशल बाहर निकालने में सफल होने का दावा किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड के मूख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलक्यारा, उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। प्रधानमंत्री प्रतिदिन श्रमिकों का कुशलक्षेम एवं सुरंग में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।”
धामी ने आगे बताया, “केंद्रीय एजेंसियां, प्रदेश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीमें सारे विकल्पों पर कार्य कर रही हैं, हम शीघ्र ही श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने में सफल होंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved