नई दिल्ली. भारत (India) के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक रजनीकांत (Rajinikanth) का हॉस्पिटल में भर्ती होना फैन्स के लिए थोडी सी चिंता भरी खबर थी. रजनीकांत को सोमवार की देर रात हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जानकारी में ये सामने आया था कि रजनीकांत एक एलेक्टिव सर्जरी (Elective Surgery) के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं.
अब प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने फोन (phone) कॉल पर रजनीकांत का हालचाल लिया है. तमिलनाडु बीजेपी लीडर के. अन्नामलाई ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की.
पीएम मोदी ने लिया रजनीकांत का हालचाल
अन्नामलाई ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत और उनकी पत्नी लता का, प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक पुराना फोटो शेयर किया. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने टेलीफोन पर, हमारे सुपरस्टार श्री रजनीकांत जी की सेहत को लेकर, श्रीमती लता रजनीकांत से बात की. माननीय प्रधानमन्त्री को सर्जरी के बाद श्री रजनीकांत के हालचाल की जानकारी दी गई और प्रधानमंत्री ने उन्हें जल्दी रिकवरी के लिए विश किया.’
Our Hon. PM Thiru @narendramodi avl spoke telephonically to Smt. Latha Rajinikanth avl today to inquire about the health of our Super Star Thiru @rajinikanth avl.
Hon PM was informed about the well-being of Thiru Rajinikanth avl post-surgery & Hon PM wished him a speedy… pic.twitter.com/dvneX2IJju
— K.Annamalai (@annamalai_k) October 1, 2024
इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और तमिल इंडस्ट्री में रजनीकांत के साथी वेटरन स्टार कमल हासन ने भी एक्स पर उनकी अच्छी सेहत और जल्दी ठीक होने की विश की थी. इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक विजय जोसफ ने भी रजनीकांत के लिए तमिल में पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘मैं ईश्वर से, हॉस्पिटल में भर्ती सुपरस्टार रजनीकांत की फुल रिकवरी की प्रार्थना करता हूं. मेरी प्रार्थना है कि वो जल्दी ठीक होकर घर लौटें.’
क्यों हॉस्पिटल में हैं रजनीकांत?
अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई ने रजनीकांत की सेहत को लेकर एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया. इसमें बताया गया, ‘मिस्टर रजनीकांत को अपोलो हॉस्पिटल, ग्रीम्स रोड में 30 सितंबर 2024 को भर्ती करवाया गया था. उन्हें दिल से जाने वाली मेन ब्लड वेसल में सूजन थी, जिसे ट्रांस कैथेटर के जरिए, नॉन-सर्जिकल मेथड से ट्रीट किया गया है. डॉक्टर सतीश ने अयोटा में स्टेंट लगाकर सूजन को पूरी तरह सील कर दिया है. हम उनके शुभचिंतकों और फैन्स को बताना चाहेंगे कि प्रोसीजर वैसा ही हुआ जैसा प्लान किया गया था. रजनीकांत अब स्टेबल हैं और स्वस्थ हैं. वो दो दिन में घर पहुंच जाएंगे.’
रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म ‘वेट्टैयां’ 10 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved